कदंब के घरेलू उपयोग

ND
ND
मुँह में किसी भी प्रकार का घाव होने पर कदंब की छाल के काढ़े से दिन में तीन-चार बार कुल्ला करने से लाभ होता है।

आँखें आने पर कदंब की जड़ का रस पलकों के ऊपर लगाने से फायदा होता है।

किडनी में स्टोन होने पर कदंब की जड़ का काढ़ा दिन में 2-3 बार दो-दो चम्मच लेना लाभदायी होता है। यह प्रयोग कुछ दिनों तक करने से गुर्दे की पथरी चूर-चूर होकर मूत्र मार्ग से निकल जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें