Rain in Indore: इंदौर शुक्रवार को बेमौसम बारिश में भीग गया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। हालांकि अचानक आई बारिश के कारण मौसम में थोड़ी ठंडक जरूर घुल गई है।
होर्डिंग्स गिरे : इंदौर में तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण पलासिया, एमजी रोड पर होर्डिंग्स व बिजली के तार सड़क पर आ गए। गीताभवन, सपना-संगीता, भंवरकुआं, कालानी नगर आदि इलाकों में बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया। शुक्रवार शाम अचानक शुरू हुई बारिश के बाद लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
शाम को तेज बारिश : हालांकि आज दोपहर से ही मौसम में बदलाव नजर आ रहा था। बादलों के कारण मौसम में गर्मी का असर कम रहा। कहीं-कहीं दोपहर में भी बूंदाबांदी हुई, लेकिन शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बादलों का डेरा रह सकता है। रात में बारिश भी हो सकती है। हालांकि रविवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि सोमवार को दोपहर में बादल हो सकते हैं।