आईसैक से अमेरिका में खतरा, इमरजेंसी घोषित

सोमवार, 27 अगस्त 2012 (11:37 IST)
FILE
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने समुद्री तूफान आईसैक के उत्तरी मेक्सिकों की खाड़ी में पहुंचने की आशंका जताई है। इससे अमेरिका पर भी खतरा मंडराने लगा है।

हेटी और क्यूबा में तबाही मचाने के बाद, आइसैक तूफान अब अमेरिका के दक्षिणी इलाके की ओर बढ़ रहा है जहां लुईजियाना, मिसिसिपी और एलाबामा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

दक्षिण फ्लेरिडा में तबाही मचा चुके इस तूफान ने अब उत्तरी मैक्सिकों खाड़ी का रुख कर लिया है। मौसम विज्ञानियों ने रविवार को कहा कि ल्युसियाना से लेकर फ्लोरिडा के कुछ अन्य हिस्सों तक इसका असर दिखेगा।

इस समय आईजैक की गति 60 मील प्रति घंटे बनी हुई है। इससे क्षेत्र में तेल उत्पादन पर भी नकारात्मक प्रभाव की आशंका है। इसको तूफानों की दूसरी श्रेणी में रखे जाने की बात उठने लगी है। आईजैक ने 2005 में उठे तूफान कैटरीना की याद दिला दी है जब 1800 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

इसाक से भी खतरा, चेतावनी जारी : दूसरी और अइसैक के खतरे के बीच उष्णकटिबंधीय तूफान इसाक के जमीन की ओर बढ़ने के साथ ही अमेरिका के तीन तटीय राज्यों ने आपातकाल घोषित कर दिया है जबकि इस तूफान के और जोर पकड़कर लुसिआना पहुंचने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

लुसिआना, मिसिसिपी और अलबामा के गवर्नरों ने रविवार को यह घोषणा की जबकि एक दिन पहले ही आपातकाल की घोषणा करने वाले फ्लोरिडा में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं।

घोषणा में सरकारी एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि वे आपातकालीन योजना तैयार करें। आपातकालीन चेतावनी लुसियाना के मोर्गन सिटी से डेस्टिन, फ्लोरिडा, न्यू ओरिलेंस में लागू है है।

लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने एक बयान में कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति को तैयार रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को निकालने के लिए योजना बनी रहे, पर्याप्त मात्रा में पानी रहे, खाद्यान सामग्री, पर्याप्त कपड़े दवाईयां, आपके और आपके परिवार के लिये तूफान के समय मौजूद रहे।

अमेरिका में भूकंप : अमेरिका का दक्षिणी कैलिफोर्निया भूकंप के झटकों से हिल गया। इंपीरियल काउंटी के ग्रामीण हिस्सों से लेकर सैन डियागो के तट और उत्तर में कोचेला घाटी के हिस्सों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे तेज भूकंप 5.3 तीव्रता का था जो स्थानीय समानुसार रविवार दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर आया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें