वेनेजुएला की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में हुए भयंकर विस्फोट में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 80 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
उपराष्ट्रपति एलियास जावुआ ने बताया कि मृतकों में रिफाइनरी की सुरक्षा कर रहे नेशनल गार्ड के 18 सदस्य, 15 नागरिक और 6 अज्ञात लोग शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री यूजेनिया सादेर ने बताया कि शनिवार को हुए इस हादसे में 80 लोग घायल भी हुए हैं। ऊर्जा मंत्री राफेल रामिरेज ने बताया कि यह विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ। (भाषा)