नानी के पेट से पैदा हुआ नाती!

रविवार, 26 अगस्त 2012 (17:50 IST)
अमेरिका में 49 साल की एक महिला ने अपनी बेटी की संतान को जन्म दिया है। महिला के गर्भ में बेटी का बच्चा पला था।

लिंडा सिरोइस नामक महिला ने मजबूरी के कारण बेटी का बच्चा अपने गर्भ में पालने का फैसला किया। दरअसल उनकी बेटी एजेंल हेबर्ट को दिल से संबंधित कुछ विकार का पता चला था और ऐसे में उनके लिए गर्भवती होना जोखिम भरा हो सकता था। इसीलिए लिंडा ने अपने गर्भ में बच्चे पालने का फैसला किया।

नाती को जन्म देने वाली लिंडा ने कहा कि मेरी ओर से यह सब कुछ बेहद सहज था। उनका कहना है कि वे अपनी बेटी से कई साल से कह रही थीं कि वे उसके लिए सरोगेट मां बनेंगी।

एंजेल और उनके पति ब्रायन हेबर्ट को यह जानकर बेहद दुख हुआ था कि वे कभी माता-पिता नहीं बन सकते, हालांकि उन्होंने लिंडा के सरोगेट मां बनने को गंभीरता से नहीं लिया था। बाद में उन्होंने लिंडा की मदद लेने का फैसला किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें