मामला दर्ज कराने पर काटी महिला की नाक

रविवार, 26 अगस्त 2012 (15:10 IST)
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन लोगों ने एक महिला की इसलिए नाक काट दी, क्योंकि उसने इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था। यह घटना लाहौर से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फैसलाबाद जिले में हुई।

जब रूकैया बीबी नामक महिला अपने पति गुलाम कमर के साथ मेहर शहर से लौट रही थी तो तीन लोगों ने उन्हें जबरन रोककर प्रताड़ित किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन लोगों ने रूकैया बीबी की नाक भी काट दी। दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमर ने बताया कि कुर्बान अली, ताहिर महमूद और मोहम्मद सलीम ने उन पर हमला किया। उन तीनों ने कमर और रूकैया को धमकी भी दी कि वे इन तीनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज न कराएं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें