बगदादी के खात्मे के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका रख रहा है उसके उत्तराधिकारियों पर नजर

Webdunia
सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (10:29 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका मारे गए आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के उत्तराधिकारियों के बारे में जानता है और उन पर नजर रख रहा है।
 
ट्रंप ने रविवार को घोषणा की थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) सरगना अबू बकर अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की कार्रवाई में मारा गया।
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा कि हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।
 
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस साल के शुरुआत में अमेरिकी सैनिकों ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार गिराया था।
 
ALSO READ: ऐसे हुआ आतंक के आका अबू बकर अल बगदादी खात्मा, पढ़िए पूरी कहानी
 
ट्रंप ने कहा कि ‘हमजा बिन लादेन को मार गिराना बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। ओसामा बिन लादेन बहुत बड़ा आतंकवादी था लेकिन लादेन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से बड़ा आतंकवादी बना था। 
 
इस व्यक्ति ने पूरे क्षेत्र पर कब्जा करके एक देश बना लिया था जिसे वह ‘खिलाफत' कहता था और वह यह दोबारा करने का प्रयास कर रहा था।
 
साथ ही ट्रंप ने कहा कि ‘मैंने बगदादी की सेहत के बारे में बहुत नहीं सुना था। मैंने सुना था कि उसकी सेहत ठीक नहीं थी लेकिन वह बहुत खौफनाक मौत मरा, यह मैं आपसे कह सकता हूं।

खबरों के अनसार सद्दाम हुसैन की सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुल्ला करदश को आईएस का नया प्रमुख बनाया गया है।

माना जाता है कि हाजी अब्दुल्ला अल अफारी या प्रोफेसर के नाम से मशहूर करदश को बगदादी ने आईएस के कथित 'मुस्लिम मामलों' का विभाग चलाने के लिए खुद चुना था। न्यूज़ वीक की खबर के अनुसार बगदादी की मौत के बाद प्रोफेसर को आईएसआईएस की कमान मिली है।
अगला लेख