कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि सीरियाई सीमा पर बसे कोबानी कस्बे के पास सत्रह बार हवाई हमले किए जिनमें आतंकवादी संगठन की 10 यूनिट ध्वस्त हुई। बयान में बताया गया है कि रक्का के पास किए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्र को भी ध्वस्त किया गया।