अनजाने में सीमा पार करने वाले भारतीय को पाक ने वापस भेजा

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (08:33 IST)
लाहौर। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में सीमा पार कर यहां आ गए एक भारतीय नागरिक को बुधवार को मानवीय आधार पर बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया।
 
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले श्याम बिहारी राम भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तानी हिस्से में चला गया था। उसे पुखलियां सेक्टर में सीमा के पास पकड़ा गया था।
 
एक सूत्र ने बताया कि राम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पूछताछ की लेकिन यह साबित नहीं हुआ कि वह जासूस है। इस बात की पुष्टि होने के बाद उसे एजेंसी ने वापस भेजने का फैसला किया कि उसने अनजाने में सीमा पार की थी। (भाषा)
अगला लेख