साओ पाउलो आधारित ‘फोरम ऑन पब्लिक सेफ्टी’ ने कहा कि पुलिस ने पिछले पांच वर्षों में देशभर में 11,197 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि अमेरिका में कानून प्रवर्तन एजेंटों ने पिछले 30 वर्षों में 11,090 लोगों को मार डाला।
रिपोर्ट में कहा गया, 'आनुभविक साक्ष्य दर्शाते हैं कि ब्राजील पुलिस अपराध और हिंसा से निपटने के लिए घातक बल का अनुचित इस्तेमाल करती है।' पिछले साल रियो डे जिनेरियो राज्य में 416 लोगों को मार दिया गया, जो पुलिस द्वारा मारे जाने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
अध्ययन में कहा गया है कि पिछले साल हत्या से संबंधित सभी मामलों में 50,806 लोग मारे गए, यानी कि हर 10 मिनट में एक व्यक्ति मारा गया।