ईयू से अलग होना ब्रिटेन के लिए सही जवाब न हो परंतु इसे लोगों ने चुना है। भले ही जनता झूठ को सच मान बैठी हो परंतु यह साफ जाहिर करता है कि लोग किसी बात से डरे हुए हैं। यह हमारे समय की कहानी है : तकनीक तेजी से बदल रही है, वैश्वीकरण और मौसम ने हमारे राजनीतिक ढांचे को पीछे छोड़ दिया है। इनके आधार पर सामाजिक, शैक्षणिक, कामकाज संबंधी और राजनीतिक बदलाव आ रहे हैं।