सोमालिया में विस्फोटक से भरी कार में धमाका, 15 लोगों की मौत, 30 घायल

Webdunia
शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (10:26 IST)
मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह रिपोर्ट दी। यह विस्फोट शहर के व्यस्ततम मार्ग माका अल मुकरमा पर हुई, जहां कई होटल, दुकानें और रेस्तरां हैं।

मारीग न्यूज रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी हुसैन मोहम्मद के हवाले से कहा गया कि विस्फोट से एक इमारत और एक दर्जन कारों में आग लग गई। मोगादिशू में दो अन्य विस्फोटों की रिपोर्ट है। आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े अल शबाब आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह आतंकवादी समूह सोमालिया में गत साल कई बड़े हमलों में शामिल रहा और यह सोमालिया की सरकार को गिराने का प्रयास कर रहा है और इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख