ओबामा प्रशासन ने सुरक्षा परिषद में इसराइल के विरुद्ध प्रस्ताव पर अपने वीटो अधिकार का उपयोग न कर परिषद से अनुपस्थित रहने का निश्चय किया है। पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ओबामा से हस्तक्षेप की अपील की थी। पश्चिमी तट पर इसराइली बस्तियों को बसाए जाने के विरुद्ध लाए गए प्रस्ताव के मामले में इसराइल ने ट्रंप से कहा है कि वे सुरक्षा परिषद में अपने प्रभाव का उपयोग करें।