लीमा। पेरू तट पर आज सुबह भूकंप का एक शक्तिशाली झटका महसूस किया गया। इसके बाद एक अमेरिकी एजेंसी ने देश के कुछ हिस्सों और पड़ोसी चिली के लिए सुनामी का एक चेतावनी संदेश जारी किया।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की शुरूआती तीव्रता 7. 3 मापी गई। फिलहानल, इससे किसी के हताहत होने या किसी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
एक बयान के मुताबिक प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि कुछ तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें आने का अनुमान है। (भाषा)