जर्मनी के बंधक का सिर कलम किया

Webdunia
सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (18:17 IST)
काहिरा। फिलीपीन्स के आतंकवादी संगठन अबु सैयाफ ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बंधक बनाए गए जर्मनी के एक व्यक्ति का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है।
आतंकवादियों पर निगरानी रखने वाले संगठन एसआईटीई ने इस वीडियो को फिर से पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक आतंकवादी जर्मनी के एक बंधक का सिर कलम कर रहा है। जर्मनी के इस व्यक्ति की पहचान जुरगेन कांटनेर के रूप में की गई है।
 
अबु सैयाफ ने बड़ी संख्या में लोगों का अपहरण कर रखा है और कई को फिरौती की रकम लेकर छोड़ दिया जाता है। कंटेनर को छोड़ने के एवज में फिरौती लेने की समय सीमा कल खत्म हो गई थी। (वार्ता)
अगला लेख