पाकिस्‍तान में भीषण रेल हादसा, 10 बोगियां बेपटरी, 30 लोगों की मौत, 80 घायल

Webdunia
रविवार, 6 अगस्त 2023 (18:00 IST)
Train accident in Pakistan : पाकिस्तान में एक भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें 30  लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं।
<

Hazara Express Train Incident just now near NawabShah
More than 10 Killed many Injured#TrainAccident pic.twitter.com/VTaKbmn3Pw

— Nasrullah Khan Khoso (@KhosoNasar) August 6, 2023 >
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 25  से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है और 80 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं।

दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, साथ ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं।
Edited By : Chetan Gour