प्रेजेंटेशन के वक्त पीएम मोदी वहीं मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। हालांकि, विदेश सचिव सुजाता सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। ऑस्ट्रेलिया ने बाद में इस गलती के लिए माफी मांग ली।
उल्लेखनीय है कि मोदी म्यांमार का तीन दिवसीय दौरा समाप्त कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। इस दौरान मोदी ने क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी का दौरे भी किया। वहां एक कार्यक्रम के दौरान भारत का नक्शा दिखाया गया था, जिसमें कश्मीर को भारत से बाहर दिखाया गया है।