गाजा सीमा पर इसराइली गोलीबारी में युवक की मौत

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (22:00 IST)
गाजा। इसराइली सुरक्षा बलों ने विवादित गाजा सीमा के पास प्रदर्शन के दौरान सोमवार को एक फिलीस्तीनी नागरिक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
 
 
फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसराइल की ओर से हुई गोलीबारी में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के साथ गाजा सीमा पर विरोध-प्रदर्शनों के दौरान इसराइली गोलीबारी में मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। गाजा सीमा पर गत 30 मार्च से विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।
 
इसराइल का कहना है कि उसके सैनिक सीमा की सुरक्षा के लिए हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं। इसराइली सुरक्षा बलों के मुताबिक सीमा पर बनी बाड़ को क्षतिग्रस्त होने से बचाने अथवा उसे पार करने के प्रयासों को रोकने के लिए सशस्त्र कार्रवाई की जा रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख