इसराइली सेना ने हमास के 2 ठिकानों को बनाया निशाना, आग लगाने वाले गुब्‍बारों का दिया जवाब

Webdunia
शनिवार, 7 अगस्त 2021 (17:19 IST)
रामल्ला। इसराइली युद्धक विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी में 2 ठिकानों को निशाना बनाया। इसराइली सेना ने बताया कि गाजा से इसराइल में भेजे गए आग लगाने वाले गुब्बारे के जवाब में यह किया गया। इसराइली सेना ने बताया कि उसने हमास के एक सैन्य परिसर और एक रॉकेट प्रक्षेपण स्थल को निशाना बनाया।

यह कार्रवाई तब की गई जब इसराइल में 4 आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े गए जिससे जमीन पर आग लग गई और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा। इसराइल या गाजा में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हमास ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

इसराइली मीडिया ने बताया कि गाजा पट्टी के समीप एक इलाके में शुक्रवार दोपहर को आग लगाने वाले गुब्बारों से 4 जगह आग लगी। इस घटना से 2 महीने पहले इसराइल और हमास के बीच 11 दिन तक युद्ध चला। गाजा में 2007 में हमास के सत्ता में आने के बाद से यह चौथी लड़ाई थी।

हमास इस बात से नाराज है कि इसराइल ने लड़ाई खत्म होने के बाद से इस क्षेत्र में नाकाबंदी को खत्म करने के लिए बहुत कम प्रयास किया है और वह दबाव बनाने के हथकंडे के तौर पर आग लगाने वाले गुब्बारों का इस्तेमाल करता दिखाई दिया। इसराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने गुब्बारों की तुलना रॉकेट छोड़ने से की है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख