जापानी पीएम को जूते में परोसा खाना, मचा बवाल

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (14:46 IST)
यरूशलम। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को जूतों में खाना खिलाया। जापानी पीएम के इस अपमान पर बवाल मच गया। 
 
2 मई को इसराईल दौरे पर गए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी जब इसराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ पीएम आवास पर डिनर के लिए गए तो नेतन्याहू ने आबे को जूते में खाना परोसा।
 
नेतन्याहू के निजी शेफ मोशे सेगेव ने डिनर के अंत में डेज़र्ट के रूप में चुनिंदा चॉकेलट धातु के बने जूते में रखकर पेश की। हालांकि जब आबे को टेबल पर डेजर्ट जूते में डिनर परोसा गया तो आबे ने बेहिचक इसे खा लिया। लेकिन वहां मौजूद जापानी और इसराईली राजनयिकों को यह बात ज्यादा पसंद नहीं आई। इस मामले को मोशे और नेतन्याहू को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि जापानी संस्कृति में जूते को अपमानजनक माना जाता है। जापानी न सिर्फ अपने घरों में बल्कि दफ्तरों में भी जूते बाहर निकाल कर ही जाते हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री और अन्य दूसरे मंत्री भी अपने कार्यालय में जूते पहन कर नहीं जा सकते।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख