इमरान डरे हुए हैं पर साथी जावेद मियांदाद ने उगला भारत के खिलाफ जहर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 अगस्त 2019 (17:59 IST)
पूरी क्रिकेट बिरादरी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद की छवि निहायत बदतमीज, बदमिजाज और बदगुमान की है। अंडरवर्ल्ड  डॉन दाउद इब्राहिम के समधी मियांदाद ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए धमकी दे डाली कि हमारे पास परमाणु बम है और हम  हिंदुस्तान को साफ कर देंगे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से बुरी तरह डरे हुए हैं और दूसरे देशों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं।
 
तिलमिलाए जावेद मियांदाद : अपने वक्त में क्रिकेट जगत में जावेद मियांदाद एक बड़ा नाम हुआ करता था लेकिन खेल के मैदान पर वह अपने खराब व्यवहार के लिए  कुख्यात हो गए थे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के फैसले से जावेद तिलमिला गए और उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी  चैनल 'खेलशेल' को दिए इंटरव्यू में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला।
 
जावेद मियांदाद की गीदड़ भभकी : जावेद ने कहा कि 'तो ये आप कर सकते हैं। yes, आपके पास वैपन नहीं हैं, अगर आपके पास लेजर वैपन हैं तो अपनी जान बचाने के  लिए अटैक करें। हर जगह का रूल है कि अपने सेल्फ डिफेंस, अपनी प्रोटेक्शन के लिए कुछ चीज रख सकते हो तो रखो। मुसलमान भाईयों, तुम मारो। उनकी लाशें जब उनके घरों में जाएंगी, तब उनको अहसास होगा कि इंसान की जिंदगी क्या होती है।'
 
प्रधानमंत्री मोदी को पैगाम : यह पूछे जाने पर पीएम मोदी को क्या पैगाम देंगे, मियांदाद ने कहा कि मोदी साब को पहले भी कह चुका हूं। भारत एक डरपोक देश है। अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।'
 
बची-खुची साख मिट्‍टी में मिला दी : सनद रहे कि जब से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया है, तब से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान नेता तो जहर उगल ही रहे थे, अब इस जमात में क्रिकेटर भी उतर गए हैं। शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और  सरफराज अहमद के बाद जावेद मियांदाद ने विवादित बयान देकर अपनी बची-खुची साख मिट्‍टी में मिला दी है।
 
पूर्व क्रिकेटरों के विवादित बयान : सरफराज अहमद ने कहा था कि मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वह इस मुश्किल वक्त में हमारे कश्मीरी भाइयों की मदद करें। पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है। शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के सामने ले जाने की मांग की थी जबकि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कश्मीर मुद्दे पर विवादित ट्वीट किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख