पनामा पेपर्स का खुलासा किया जाना एक अपराध

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (11:50 IST)
पनामा सिटी। पनामा की विधि फर्म मोस्साक फोंसेका ने कहा कि उसके कई धनी ग्राहकों के विदेशों में स्थित कामकाज की जानकारी देते हुए पनामा पेपर्स का खुलासा करना एक अपराध है और पनामा पर एक हमला है।
 
मोस्साक फोंसेका के संस्थापकों में शामिल रैमन फोंसेका ने रविवार को कहा कि यह एक अपराध, घोर अपराध है। उन्होंने कहा कि यह पनामा पर एक हमला है, क्योंकि कुछ देशों को यह बात रास नहीं आती कि हम कंपनियों को आकर्षित करने में इतना कड़ा मुकाबला पेश कर रहे हैं। 
 
बड़े स्तर पर मोसाक फोंसेका के आंकड़े लीक होने की खबर विश्वभर में मीडिया ने छापी है। इन रिपोर्टों में बताया गया है कि किस प्रकार धनी राजनेता, सेलिब्रिटी और अन्य लोग कथित रूप से कर चोरी करके अपनी पूंजी छुपाने और धनशोधन करने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें