बीजिंग। एशिया पैसिफिक समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ठंड में ठिठुरती चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लीयुआन को क्या ओढ़ाई, हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वाइरल हो गई।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लीयुआन को मोटे शॉल ओढ़ाने की तस्वीरें पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई हैं। जब यह घटना हुई, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी बाईं तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बात करने में व्यस्त थे।