बड़ी खबर, Facebook का नाम बदलने की तैयारी!

Webdunia
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (13:41 IST)
नई दिल्ली। आगामी दिनों में सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook) अपना नाम बदल सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी रीब्रांडिंग के तहत यह कदम उठाने जा रही है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। 
 
बताया जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग अपने 'नेक्स्ट बिग प्लान' पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह फेसबुक में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आ सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। 
 
माना जा रहा है कि 28 अक्टूबर को फेसबुक की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में घोषणा की जा सकती है। हालांकि फेसबुक की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। लेकिन, The Verge  ने एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।
 
हालांकि फेसबुक का नया क्या होगा, इसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। 

बताया जा रहा है कि इस बदलाव के माध्यम से कंपनी अपने सारे ऐप जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और ऑकुलस को एक जगह लाने की योजना बना रही है। जुकरबर्ग ने हाल ही में घोषणा की थी कि हम एक सोशल मीडिया कंपनी से आगे बढ़कर 'मेटावर्स' कंपनी बनेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख