मध्य नेपाल में भूकंप के हल्के झटके

सोमवार, 16 मई 2016 (10:48 IST)
काठमांडो। मध्य नेपाल में रविवार को 4.4 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस हुआ। क्षेत्र में शनिवार को भी ऐसा ही झटका महसूस किया गया था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे सिंधुपालचौक जिले में महसूस हुआ। भूकंप का अधिकेन्द्र राजधानी से 100 किलोमीटर पूर्व में था।
 
पिछले वर्ष बारपाक के गोरखा जिले में आए 7.6 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के बाद देश में लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। पिछले दो दिन में महसूस किए गए झटकों को भी उसी श्रेणी में रखा गया है।
 
पिछले वर्ष के भूकंप के बाद से नेपाल में 30,000 से ज्यादा झटके महसूस किए गए हैं। इनमें से 455 की तीव्रता 4 या उससे उपर मापी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें