भारत के साथ व्यापार को बढावा दें : पाकिस्तानी अखबार

रविवार, 27 जुलाई 2014 (20:33 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ‘द डान’ ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को प्रोत्साहित करने का समर्थन करते हुए संपादकीय लिखा है। इसमें कहा गया है कि भारत को सर्वाधिक वरीय देश 'एमएफएन' का दर्जा देने में और देरी से यह संकेत जाएगा कि पाकिस्तान अपने इस पड़ोसी देश के साथ व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर गंभीर नहीं है।

इसमें कहा गया है, भारत को भेदभावरहित बाजार पहुंच (एनडीएमए) का दर्जा देने को मार्च में टाल दिया गया और यह फैसला भी एक अवसर गंवाने जैसा है। इसके अनुसार भारत को यह दर्जा देने में और देरी से भारत में आम लोगों की यह धारणा मजबूत होगी कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश के साथ व्यापार संबंधों को अगो बढ़ाने को लेकर गंभीर नहीं है।

पाकिस्तान ने अपने यहां सहमति नहीं बन पाने के कारण भारत को एनडीएमए का दर्जा देना टाल दिया था। इसमें कहा गया है कि दोनों देशों ने दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार समझौते (साफ्टा) पर लगभग एक दशक पहले हस्ताक्षर किए थे। इसमें मुंबई हमलों के बाद तीन साल तक कोई बातचीत नहीं होने का ज्रिक भी किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें