मुंबई का मुकाबला फिसड्‍डी डेक्कन से

शुक्रवार, 13 मई 2011 (15:37 IST)
आईपीएल की सबसे ताकतवर टीमों में से एक मुंबई इंडियंस शनिवार को जब यहां टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसका लक्ष्य ॉकआउट में जगह पक्की करना होगा।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली मुंबई टीम टूर्नामेंट के अब तक 11 मैचों में से आठ में जीत दर्ज कर 16 अंकों के अंकतालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद दूसरे नंबर पर है। टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं और उसका प्ले ऑफ में पहुंचना निश्चित है।

दूसरी तरफ डेक्कन चार्जर्स की तो उसकी स्थिति मुंबई की तुलना में बिल्कुल उलट है। टीम ने अब तक 11 मैचों में से आठ में हार और महज तीन में ही जीत दर्ज की है। इस वक्त टीम अंकतालिका में सबसे कम छह अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है और नॉकआउट की होड़ से बाहर हो चुकी है।

कुमार संगकारा की अगुवाई वाले चार्जर्स को जहां टूर्नामेंट में हार दर हार झेलनी पड़ी है वहीं मुंबई को भी अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से 76 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। टीम टूर्नामेंट में अब तक का अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए महज 87 रन पर ढेर हो गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें