युवराज सिंह का नाम आया तो भड़क गईं प्रीति जिंटा, कहा, वह फॉर्म में नहीं है...

Webdunia
गुरुवार, 3 मई 2018 (14:37 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज़ युवराज सिंह इस आईपीएल में ऐसा कुछ कर नहीं पाए हैं, जिससे कि उनकी चर्चा हो। वे फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन प्रीति जिंटा ने उनका बचाव यह कहकर किया है कि युवराज सिंह फॉर्म में न हीं हैं तो यह उनकी आलोचना करने का समय नहीं है। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मुकाबला 4 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इंदौर को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना घरेलू मैदान बनाया है और इस आईपीएल में टीम अपने कुछ मुकाबले यहीं खेलेगी।  
 
मैच से पहले प्रीति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ सवालों के जवाब दिये। युवराज सिंह के फॉर्म पर पूछे गए सवाल पर प्रीति भड़क गईं। उन्होंने ने याद दिलाया कि युवराज सिंह वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। अगर उनका फॅॉर्म नहीं है तो उनके बारे में कोई राय बनाना जल्दबाजी होगी।  प्रीति ने कहा कि युवराज की कुछ पारियों के आधार पर उनकी आलोचना न की जाए। वे एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं। 
 
पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह को उनके खराब फॉर्म के कारण बैंच पर बैठा दिया था और उनके स्थान पर मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी को शामिल किया था। युवराज सिंह को इस आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।   
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख