आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
बुधवार, 8 मई 2019 (23:23 IST)
विशाखापट्‍टनम। दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद रोमांचक आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की जीत में ऋषभ पंत की 21 गेंदों पर खेली गई 49 रनों की पारी अहम रही। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 56 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। दिल्ली ने 1 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीतकर चेन्नई से खेलने की पात्रता हासिल की। मैच के हाईलाइट्‍स... 

दिल्ली कैपिटल्स 2 विकेट से विजयी
अगला मुकाबला चेन्नई से 10 मई को 
दिल्ली ने 20 ओवर में 
कीमो पॉल ने चौका जड़कर मैच को खत्म किया
19.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 165/8 

दिल्ली जीत से 2 रन दूर, मैच में 2 गेंद शेष 
अंतिम ओवर में अमित मिश्रा विकेट पर बाधा पहुंचाने के कारण आउट 
आईपीएल इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले अमित मिश्रा दूसरे खिलाड़ी 
अमित से पहले यूसुफ पठान फील्ड में बाधा डाली थी और आउट हुए थे 

दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
भुवनेश्वर कुमार ने ऋषभ पंत (49) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
18.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 158/7 

दिल्ली का छठा विकेट गिरा, शेरफाने रदरफोर्ड आउट
भुवनेश्वर कुमार ने शेरफाने रदरफोर्ड (9) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
18.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 151/6 

18वें ओवर बासिल थम्पी को ऋषभ पंत ने जड़े 2 छक्के और 2 चौके

18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 151/5
शेरफाने रदरफोर्ड 9 और ऋषभ पंत 43 रन बनाकर नाबाद 

16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 121/5
शेरफाने रदरफोर्ड 1 और ऋषभ पंत 21 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
राशिद खान ने अक्षर पटेल (0) को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट किया
14.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 111/5 

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, कॉलिन मुनरो आउट
राशिद खान ने कॉलिन मुनरो (14) को LBW आउट किया
14.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 111/4 

14 ओवर में दिल्ली का स्कोर 111/3
कॉलिन मुनरो 14 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में दिल्ली का स्कोर 97/3
कॉलिन मुनरो 2 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
खलील अहमद ने पृथ्वी शॉ (56) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट किया
10.6 ओवर में दिल्ली का स्कोर 87/3 

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
खलील अहमद ने श्रेयस अय्यर (8) को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट किया
10.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 84/2 
 
9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 77/1
पृथ्वी शॉ 51 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर नाबाद 
 
दिल्ली का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
दीपक हुड्डा ने शिखर धवन (17) को रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट किया
7.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 66/1 

7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 57/0
पृथ्वी शॉ 40 और शिखर धवन 16 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 49/0
पृथ्वी शॉ 34 और शिखर धवन 14 रन बनाकर नाबाद 

3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 25/0
पृथ्वी शॉ 15 और शिखर धवन 10 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद ने दिल्ली को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया

अंतिम ओवर में हैदराबाद के 3 विकेट गिरे  
मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा और राशिद खान का विकेट गिरा
20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 162/8 

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, विजय शंकर आउट
ट्रेंट बोल्ट ने विजय शंकर (25) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट किया
18.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 147/5 

17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 127/4
मोहम्मद नबी 9 और विजय शंकर 10 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा
केन विलियम्सन 28 रन पर आउट
ईशांत शर्मा ने विलियम्सन को बोल्ड किया
ईशांत की ऐसी यॉर्कर थी कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल सकता था
15.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 111/4 
 

14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 93/3
केन विलियम्सन 14 और विजय शंकर 1 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
कीमो पॉल ने मनीष पांडे (30) को शेरफाने रदरफोर्ड के हाथों कैच आउट किया
13.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 90/3 

12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 82/2
केन विलियम्सन 8 और मनीष पांडे 26 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 71/2
केन विलियम्सन 5 और मनीष पांडे 18 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 65/2
केन विलियम्सन 3 और मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल आउट
अमित मिश्रा ने मार्टिन गुप्टिल (36) को कीमो पॉल के हाथों कैच आउट किया
6.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 56/2

5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 44/1
मार्टिन गुप्टिल 34 और मनीष पांडे 2 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
ईशांत शर्मा ने पृथ्वी शॉ (8) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट किया
3.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 31/1 

मैच की पहली ही गेंद पर अंपायर ने साहा को आउट दिया
ट्रेंट बोल्ड की गेंद पर रिद्धिमान साहा पगबाधा आउट 
साहा ने डीआरएस का सहारा लिया, गेंद बल्ले से स्पर्श कर चुकी थी
डीआरएस के कारण रिद्धिमान साहा आउट होने से बचे 

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए 1-1 बदलाव किया
हैदराबाद ने यूसुफ पठान की जगह दीपक हुड्‍डा को शामिल किया
दिल्ली ने इनग्राम के स्थान पर कॉलिन मुनरो प्लेइंग इलेवन में 
 
दिल्ली और हैदराबाद के बीच कुल 14 मुकाबले खेले गए 
हैदराबाद ने 9 और दिल्ली ने 5 बार जीत हासिल की 
 
आईपीएल की अंक तालिका में दिल्ली तीसरे स्थान पर रही
सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका में चौथा स्थान पाया था.
 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : रिद्धिमान साहा, मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, और बासिल थम्पी।
 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शेरफाने रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख