आरसीबी की टीम सिर्फ विराट, डीविलियर्स पर निर्भर नहीं : उमेश यादव

Webdunia
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (00:07 IST)
दुबई। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज उमेश यादव का कहना है कि उनकी टीम सिर्फ कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ही निर्भर नहीं है।

विराट और डीविलियर्स आरसीबी के अहम खिलाड़ी हैं। विराट आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ जुड़े हैं और उन्होंने अब तक 5412 रन बनाए हैं जबकि डीविलियर्स ने 3724 रन बनाए हैं। दोनों टीम के अनुभवी और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

उमेश ने कहा, लोग कहते हैं कि आरसीबी विराट और डीविलियर्स पर निर्भर है और इन्होंने टीम को काफी मैच जिताए हैं लेकिन आप पिछले साल के मुकाबले को देखें तो गुरकीरत मान और शिमरॉन हेटमायर ने टीम को मैच जिताया था। इसलिए यह कहना गलत है कि टीम दो खिलाड़ियों पर निर्भर है।

उन्होंने कहा, टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और अगर हम सिर्फ दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहेंगे तो अन्य खिलाड़ी क्या करेंगे। टीम में सभी का योगदान होता है। विराट और डीविलियर्स ने थोड़ा ज्यादा योगदान दिया है लेकिन वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हैं जो टीम के लिए अच्छा है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख