वहीं राजस्थान ने भी पिछले मुकाबले से सबक लेते हुए 3 बदलाव किए हैं। डेविड मिलर की जगह इविन लुईस की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर शम्सी की जगह ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को मौका दिया गया। पंजाब के खिलाफ जीत के हीरो रहे कार्तिक त्यागी को इस बार बैंच पर बैठाया है और उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है।