पैट के बैट ने आखिरी ओवर में ढाया कहर, '6,4,6,6,3,4,6', सिर्फ 14 गेंदों में बनाया अर्धशतक

Webdunia
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (00:00 IST)
5 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली मुंबई इंडियन्स की भी इस आईपीएल में लगभग चेन्नई सुपर किंग्स जैसी हालत हो गई है। मुंबई को अपना तीसरा मैच भी कोलकाता से गंवाना पड़ गया है। कोलकाता ने मुंबई को 5 विकटों से हरा दिया है।कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को मुंबई इंडियन्स को 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया।

यह बने रिकॉर्ड्स

इस मैच को पैट कमिंस के लिए जाना जाएगा।  जब मैच खत्म होगा तो सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक पर सब तालियां बजाएंगे क्योंकि यह उनका पहला मैच था। लेकिन  यह इस सत्र में यह पैट कमिंस का भी पहला मैच था गेंदबाजी से ज्यादा झंडे उन्होंने बल्लेबाजी में गाढ़ दिए। उन्होंने इस आईपीएल की सबसे तेज पचास रनों की पारी खेली।

उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में केएल राहुल के पिछले रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाये, जो आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर है।

पैट कमिंस ने किया प्रहार

पैट कमिंस ने पिछले सत्र में ही दिखा दिया था कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। चेन्नई के खिलाफ पिछले सत्र में एक हारे हुए मैच में उन्होंने खूब बल्ला चलाया था। आज उन्होंने सिर्फ 14 मिनट में 15 गेंदो के अंदर ही 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 56 रन बना डाले। उनकी बल्लेबाजी से सब आशचर्यचकित हो गए।

इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 विकेट चटकाए लेकिन वह थोड़े महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवरों में 12.25 की इकॉनोमी से 49 रन दिए थे। लेकिन बल्लेबाजी के लिए जब वह उतरे तो उन्होंने सारी कसर निकाल दी।

वैंकटेश अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक

पिछले सत्र के हीरो रहे वैंकटेश अय्यर ने भी आखिरकार इस सत्र में फॉर्म पा ही लिया। 2 मैचों में सस्ते में आउट हो रहे वैंकटेश अय्यर ने आज कोई भी गलती नहीं की। सामने से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट औसत से ज्यादा रखी।

उन्होंने 41 गेंदो में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। अंत में उन्होंने गेंदो की धज्जियां उड़ाने वाले पैट कमिंस को ही स्ट्राइक देने में भलाई समझी।

सैम्स ने एक ओवर में कमिंस से खाए 35 रन

मुंबई के लिए डेनियल सैम्स अब बोझ बन गए हैं। शायद ही उन्हें अब अगला मैच खेलने को मिले। वह लगातार महंगे साबित हो रहे हैं। आज भी उन्होंने 16.67 की इकॉनोमी से 3 ओवर में 50 रन दे डाले। उन्होंने अपने अंतिम ओवर में कुल 35 रन दिए।

कमिन्स ने सैम्स के एक ओवर में दो चौके और चार छक्के लगाये। इनमें विजयी छक्का भी शामिल है।इस प्रदर्शन के बाद सैम्स को शायद ही टीम में जगह मिले।

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी उठा सवाल

कप्तान रोहित शर्मा भी इस सत्र में रंग में नहीं दिख रहे हैं। पहले मैच में भले ही उन्होंने 41 रनों की पारी खेली हो लेकिन इस बार वह लगातार दूसरी बार फ्लॉप रहे।

पैट कमिंस का बैटिंग करने आना रहा टर्निंग प्वाइंट

केकेआर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल में आउट होने के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन कमिन्स ने आते ही सारे समीकरण बदल दिये।

कमिन्स ने मिल्स, जसप्रीत बुमराह और सैम्स पर छक्कों की बौछार लगायी, जिससे केकेआर के प्रशंसक रसेल के आउट होने का गम भूल गये। जो काम रसेल को करना था आज पैट कमिंस ने कर डाला।

कोलकाता नाइट राइडर्स - 3.5- 5

मुंबई इंडियन्स- 1.5- 5

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख