मुंबई:मार्को जानसेन और टी नटराजन के तीन-तीन विकेट के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की पारी को महज 68 रन पर समेटने के बाद नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की।हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को महज आठ ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली कप्तान केन विलियमसन की टीम की यह लगातार पांचवी जीत है। टीम सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।
बैंगलोर ने इस आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर बनाया
यह मौजूदा सत्र का सबसे कम जबकि आईपीएल इतिहास का छठा सबसे छोटा स्कोर है। आरसीबी का भी यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। टीम ने ठीक पांच साल पहले (23 अप्रैल 2017) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन बनाये थे। जानसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके।जगदीश सुचित ने 12 रन देकर दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके। सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया।
अभिषेक शर्मा ने जड़े 47 रन
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने छोटे लक्ष्य का पीछा बेखौफ बल्लेबाजी से किया। उन्होंने 28 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाये। अभिषेक ने मोहम्मद सिराज के द्वारा किये गये तीसरे ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद चौथे ओवर में हेजलवुड और पांचवें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ दो-दो चौके जड़े। उन्होंने पावर प्ले के आखिरी ओवर में भी हेजलवुड की गेंद को दो बार सीमारेखा के पार भेजा। पारी के आठवें ओवर में हर्षल ने अभिषेक को आउट कर विलियमसन के साथ पहले विकेट के लिए उनकी 64 रन की साझेदारी को तोड़ा।
जानसेन और नटराजन ने की कहर बरपाने वाली गेंदबाजी
जानसेन ने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसी (पांच) और विराट (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाने के बाद अनुज रावत (शून्य) को चलता किया। आरसीबी की टीम आठ रन पर तीन विकेट गिरने के झटके से उबर नहीं पायी।डुप्लेसी बाहर निकलती गेंद पर बोल्ड हुए तो वहीं कोहली स्लिप में एडेन मार्कराम को कैच देकर लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक (पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट) हुये। रावत का कैच भी मार्कराम ने स्लिप में पकड़ा।
शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने पारी के चौथे ओवर में जानसेन के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये टी नटराजन ने विलियमसन के हाथों कैच कराकर 11 गेंद की पारी को खत्म किया। इससे आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 20 रन हो गया।इसके बाद नटराजन ने हर्षल पटेल (चार) और वानिंदु हसरंगा (आठ) को बोल्ड किया।
अन्य गेंदबाजों ने भी किया कमाल
प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सुचित ने विकेटकीपर निकोलस पूरन की मदद प्रभुदेसाई और फिर शानदार लय में चल रहे दिनेश कार्तिक को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा।अगले ओवर में उमरान मलिक ने पूरन के हाथों कैच कराकर शाहबाज की सात रन की पारी को खत्म किया। भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज को विलियमसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी की पारी को खत्म किया।
केन विलियमसन ने दी गेंदबाजों को शाबाशी
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस शानदार जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।उन्होंने कहा, यह हमारे लिए कुछ बेहतरीन दिनों में से एक था। गेंद हवा में स्विंग हो रही थी और हमारे तेज गेंदबाजों ने शानदार तरीके से इसका पूरा फायदा उठाया।उन्होंने कहा, यह शानदार है कि हमारी टीम में चार अलग-अलग तरीके बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। यह पूरी टीम की तरफ से कमाल का प्रदर्शन था।
मैन ऑफ द मैच मार्को जानसेन को विराट से ज्यादा अनुज के विकेट की खुशी
मैन ऑफ द मैच यानसेन ने कहा कि उन्हें कोहली और डुप्लेसी के विकेट से ज्यादा खुशी अनुज रावत को पवेलियन भेजने से हुई।
बायें हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, मैच चीजों को आसान रखने की कोशिश कर रहा था। मैंने कोहली और डुप्लेसी के विकेट लिये लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज रावत को आउट करने से मुझे ज्यादा खुशी हुई। यह सीमित ओवरों के खेल में मेरा सर्वश्रेष्ठ ओवर था।
डुप्लेसी ने माना शुरुआत में ही फिसल गया था मैच
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत कुछ ओवरों में ही मैच गंवा दिया था।
डुप्लेसी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, हमने शुरुआती कुछ ओवरों में चार-पांच विकेट खोकर मैच को गंवा दिया था। शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन आपको इससे निपटने का तरीका आना चाहिये।
उन्होंने कहा, बाद में पिच आसान होते चली गयी और अगर हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाये होते तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे। हमें लगा था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी लेकिन किसी भी पिच पर शुरुआती ओवरों में आपको सावधानी बरतनी होती है।