आईपीएल टू का चमकदार समापन

सोमवार, 25 मई 2009 (10:05 IST)
आतिशबाजी, रंगारंग कार्यक्रम और ग्लैमर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का रविवार की रात को यहाँ समापन हो गया।

एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली डेक्कन चार्जर्स ने जैसे ही अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल मैच में छह रन से हराया उसके बाद वांडरर्स स्टेडियम में नाच-गाना शुरू हो गया।

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने उनके देश में टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करना पड़ा।

जुमा ने कहा कि मैं आयोजकों का दक्षिण अफ्रीका की कम समय में टूर्नामेंट आयोजित करने की क्षमता पर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। हमने होटल के अतिरिक्त कमरों और हवाई टिकटों का इंतजाम करने के अलावा तीन सप्ताह के अंदर आठ स्टेडियम तैयार किए।

आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने दक्षिण अफ्रीकी सरकार और क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना आईपीएल टू सफल नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि मैं बॉलीवुड के सितारों शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी का यहाँ आने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।

मोदी ने भारतीय प्रशंसकों से कहा कि मैं आपसे वादा करता हूँ कि हम भारत में शानदार वापसी करेंगे। मोदी के भाषण के बाद आर एंड बी के गायक एकोन ने दर्शकों का मन मोहा जबकि 'स्लमडॉग मिलेनियर' के 'जय हो' गीत पर कैटरीना कैफ ने ठुमके लगाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें