रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर ने कहा है कि वह आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की आधिकारिक प्रायोजक बन गई है। आईपीएल टूर्नामेंट 18 अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में होगा।
डाबर इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (मार्केटिंग हेल्थकेयर) केके राजेश ने कहा डाबर इंडिया किंग्स इलेवन पंजाब के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित है। डाबर ग्लूकोज का गतिशील टीम के साथ संबंध और मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने ब्रांडिंग अधिकार भी हासिल किए हैं जिसके तहत किंग्ज 11 पंजाब के खिलाड़ियों के हेलमेट पर डाबर ग्लूकोज का लोगो लगा होगा।