रॉयल्स ने कैफ को किया बाहर

गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (11:32 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे महँगे खिलाड़ी मोहम्मद कैफ सहित सात खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अभ्यास मैचों में टीम के कोच और कप्तान शेन वॉर्न को प्रभावित न कर पाने के कारण कैफ को टीम से निकाला गया है। इसके अलावा उन्हें भारत लौटने को भी कह दिया गया है।

गौरतलब है पिछले वर्ष रॉयल्स ने कैफ के साथ 2.7 करोड़ रुपए का अनुबंध किया था, मगर उस सत्र में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें