टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगीः लेहमन

गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (18:25 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेक्कन चाजर्स की टीम के कोच डेरन लेहमन ने कहा है कि उनकी टीम आईपीएल के दूसरे संस्करण में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

डेरन लेहमन ने कहा हमारी टीम में गिलक्रिस्ट और लक्ष्मण जैसे अनुभवी और दमदार खिलाड़ी हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि टीम इस बार आईपीएल में आठ टीमों की प्रतिद्वंदिता में उपरी पायदानों में रहेगी।

उन्होंने कहा कि टीम ने पिछले संस्करण में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कमजोर होने की वजह से टीम अंतिम पायदान पर रही थी। उन्होंने कहा हम टीम की पिछली हार की तरफ मुड़कर देखना नहीं चाहते और आईपीएल के दूसरे संस्करण में टीम का पूरा ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा।

इस बार डेक्कन चाजर्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अपने पहले अभ्यास मैच में सेचुरियन में टाइटन को छह विकेट से हरा दिया।

गौरतलब है कि चाजर्स की टीम पिछली बार आईपीएल शुरू होने से पहले सबसे मजबूत टीम मानी जा रही थी लेकिन बाद में टीम उम्मीदों पर खरी नही उतर सकी। डेक्कन चाजर्स का पहला मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ केपटाउन में होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें