टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ईशांत शर्मा ने कहा है कि आईपीएल के दूसरे संस्करण में उनके लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का विकेट सबसे अहम होगा।
ईशांत ने आज यहाँ नाइट राइडर्स की नई जर्सी के जारी करने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि वैसे तो हर खिलाड़ी का विकेट अहम होता है लेकिन सचिन का विकेट कुछ खास है और मैं उन्हें इस बार जरूर निशाना बनाऊँगा। इस युवा तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले आईपीएल के विजेता के बारे में कहा कि इस बार कोई भी टीम टूर्नामेंट का खिताब जीत सकती है। बशर्ते वह बेहतर खेल दिखाए।
ईशांत ने दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों के बारे में कहा कि अफ्रीका की स्थिति के बारे में तो वहाँ जाकर ही पता चलेगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के कई मैदानों में तो खूब रन बनते हैं जबकि कुछ मैदानों के विकेट गेंदबाजों के लिए अनुकूल होते हैं।
नाइट राइडर्स के कोच जान बुकानन के कई कप्तानों की नीति के सवाल पर ईशांत ने कहा कि मेरी बातों को अलग संदर्भ से अलग पेश किया गया है। टीम प्रबंधन इस बारे में जो भी निर्णय करेगा मैं उसका पालन करूँगा। मैं तो मैदान पर अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करूँगा। परिणाम के बारे में मैं ज्यादा चिंता नहीं करता। आईपीएल में स्थानीय दर्शकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमें कोलकाता के दर्शकों की कमी तो महसूस होगी ही।
अपनी घरेलू टीम दिल्ली से खेलने के सवाल पर इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि यह तो फ्रैंचाइजी के निर्णय पर निर्भर करता है। मैं अभी जहाँ हूँ वहाँ संतुष्ट हूँ। ईशांत ने टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से टीम को नई ऊचाँइयों पर पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि धोनी गजब के कप्तान हैं। उन्होंने टीम को अपने करिश्माई नेतृत्व से बुलंदियों पर पहुँचाया है।
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ। ईशांत दक्षिण अफ्रीका में 18 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए बुधवार को वहाँ रवाना हो रहे हैं।