अभी तो Impact Player Rule का लुत्फ उठा रहा कप्तान, टी20 विश्व कप में क्या होगा हाल? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बताया

WD Sports Desk
शनिवार, 4 मई 2024 (16:32 IST)
Mitchell Starc on IPL Impact Player Rule : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना है कि अगले महीने USA में T20 World Cup शुरू होने पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होने से कप्तानों को अधिक रणनीति के साथ सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।
 
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टीमों के पास मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की आजादी होती है। इसे पिछले साल लागू किया गया था। जिसके बाद टीमों आसानी से 200 रन के आस-पास स्कोर कर रही हैं।
 
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल टी20 मैच में शुक्रवार को 24 रन से हराने के बाद केकेआर के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम से चीजें काफी हद तक बदल जाती हैं। टीम को एक बल्लेबाज या गेंदबाज अधिक रखने की आजादी मिलती है और इससे बल्लेबाजी में अधिक गहराई आती है।’’
 
 उन्होंने कहा, ‘‘ इससे टीम के पास आठवें या नौवें क्रम तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद रहते है। बल्लेबाजी में गहराई के कारण पावर प्ले में भी बल्लेबाज बेखौफ होकर खेलते हैं।

ALSO READ: Google Doodle Hamida Banu : मिर्जापुर की पहलवान जिसने दिया था ओपन चैलेंज जो हराएगा उससे करूंगी शादी
मुंबई के खिलाफ 33 रन पर चार विकेट लेने वाले स्टार्क ने कहा कि टी20 विश्व कप में ये नियम नहीं होगा ऐसे में इसका असर स्कोर पर दिखेगा।

<

????Mitchell Starc: "I would like to think I am approachable, so happy to train with the boys. I was training with Harshit Rana the other night, made him run extra which he wasn't happy about (laughs). But no, it's a great group and a lot of time we have a lot of fun." pic.twitter.com/sfeXwS326q

— KnightRidersXtra (@KRxtra) May 4, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘ आईपीएल में कुछ बड़े स्कोर, कुछ शानदार साझेदारियां और बल्ले से कुछ व्यक्तिगत प्रतिभाएं देखने को मिलीं। अगले महीने होने वाले विश्व कप में ऐसा कोई नियम नहीं होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि इसका स्कोर पर क्या असर पड़ता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपको किसी अतिरिक्त खिलाड़ी के बिना टीम का संतुलन बनाना होगा। ऐसे में हरफनमौला खिलाड़ियों का महत्व बढ़ेगा। निश्चित रूप से विश्व स्तरीय ऑलराउंडर टीम को संतुलित करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास सिर्फ 11 खिलाड़ी हों तो कप्तानों को भी थोड़ा रणनीतिक रूप से सोचना होगा। आईपीएल में इसका अनुभव लेना दिलचस्प रहा है।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख