अब एयरटेल ने फ्री की रोमिंग

Webdunia
सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (18:08 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुए देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक अप्रैल से रोमिंग फ्री करने के साथ ही आउटगोइंग कॉल भी प्रीमियम मुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वह एक अप्रैल 2017 से नेशनल रोमिंग समाप्त करने जा रही है। इसके तहत पूरे देश में कहीं भी आने-जाने पर इनकमिंग कॉल और एसएमएस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही आउटगोइंग कॉल पर भी प्रीमियम दरें नहीं लगेगी। रोमिंग के दौरान अतिरिक्त डाटा शुल्क भी नहीं लगेगा और संबंधित उपभोक्ता के होम सर्किल की दरें प्रभावी रहेंगी। उसने कहा कि विदेशों में रोमिंग के दौरान भी जो लोग रोमिंग पैक नहीं लेंगे उन्हें भी अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उनकी दैनिक बिलिंग स्वत: दैनिक पैक के आधार पर तय हो जाएगी। 
 
एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्‍ठल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी की पहल से रोमिंग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और पूरा देश एक लोकल नेटवर्क बन जाएगा। एयरटेल ने फिर से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के मानक तय किए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोमिंग को भी किफायती बनाने के उद्देश्य से प्रमुख देशों के लिए एक दिन, 10 दिन और 30 दिनों के लिए रोमिंग पैक पेश किए गए हैं। इसके साथ ही रोमिंग के दौरान कॉल दरों में भी 90 फीसदी तक की की गई है और अब यह तीन रुपए प्रति मिनट तक आ गया है। इसी तरह से डाटा चार्ज में भी 99 फीसदी की कटौती की गई है और यह अब तीन रुपए प्रति एमबी हो गया है। 
 
कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में भारी बदलाव ला रही है। अब ग्राहक को कहीं भी जाने पर स्थानीय मोबाइल नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी। (वार्ता)
अगला लेख