पहले रियल टेस्ट्स में यह बात सामने आई कि नई लाइट वल्ब टेक्नोलॉजी, वर्तमान वाईफाई से सौ गुना अधिक तेज है। वर्तमान सिस्टम की तीव्रता का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2011 में ही प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान इसकी गति प्रति सेकंड 224 गीगाबाइट्स तक थी।
डेलीमेल डॉट कॉम के लिए चेनी मैकडोनाल्ड लिखती हैं कि वाईफाई वैज्ञानिकों ने इसे नई वायरलेस तकनीक के तौर पर विकसित किया है, जिसे लाई फाई का नाम दिया गया है। इसका एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में प्रयोग किया जा रहा है। इसकी अधिकतम गति प्रयोगशाला में 224 गीगाबाइट प्रति सेकंड है और इसके इस्तेमाल से इंटरनेट की दुनिया में अपूर्व क्रांति हो जाएगी।