WhatsApp इन दिनों अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते आलोचनाओं में घिरा हुआ है। हालांकि इसके बाद WhatsApp की तरफ से यह सफाई दी गई है। WhatsApp का कहना है कि नए अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। चैट और कॉल डिटेल पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी और एंड टू एंड एनक्रिप्शन भी जारी रहेगा।
WhatsApp प्रमुख विल कैथार्ट ने ट्वीट करके इस पर सफाई दी। कैथार्ट ने कहा कि कंपनी ने अपनी नीति पारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने के लिए अपडेट की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि यह अपडेट कारोबार संबंधी जानकारियां देने के लिए है। इससे फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
क्या है नई पॉलिसी : WhatsApp की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है। WhatsApp यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को सहमति देनी होगी। बताया जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत नहीं होंगे तो आप WhatsApp का यूज नहीं कर पाएंगे.
दूसरे ऐप की ओर रुख : WhatsApp की नई पॉलिसी के बाद अब यूजर्स ने इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की जगह दूसरे प्लेटफॉर्म को अपनाना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग WhatsApp को छोड़ Signal व Telegram को डाउनलोड कर रहे हैं। शनिवार को Signal ने ट्वीट किया था कि ऐप को भारत, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, हांगकांग और स्विट्जरलैंड में Apple App Store पर टॉप फ्री ऐप की लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल हुआ है।
क्या है Signal ऐप : यह ऐप यूजर्स को मैसेज भेजने, ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने, फोटोज, विडियोज और लिंक शेयर करने की सुविधा देता है। ऐप का दावा है कि उसकी तरफ से यूजर डेटा का ना के बराबर इस्तेमाल किया जाता है। यह यूजर्स के असुरक्षित बैकअप को क्लाउड पर भी नहीं भेजता और यह एनक्रिप्टेड डाटाबेस को आपके फोन में ही सिक्योर रखता है। साथ ही ऐप की सिक्योरिटी को अपने हिसाब से तय करने का विकल्प दिया गया है। Signal दिसंबर 2020 में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी लेकर आया है।
Telegram : यह यूजर्स में काफी लोकप्रिय ऐप है। ऐप में यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स इस ऐप के जरिए मल्टीमीडिया फाइल शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा टेलीग्राम ऐप को मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।