Dark Theme को लेकर WhatsApp ने यूजर्स को दी बड़ी सलाह

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (18:06 IST)
सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लगातार अपडेट करता रहता है। अब व्हाट्‍सएप ने अपने यूजर्स को ऐप अपडेट करने को कहा है। अगर आपने अपने WhatsApp को अपडेट नहीं किया है तो जल्द कर लें।
 
WABetaInfo ने ट्वीट कर कहा कि अगर यूजर्स को ये परेशानियां आ रही हों तो दूर करने के लिए फौरन एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा (जो पहले से बीटा टेस्टर हैं) वर्जन 2.20.125 में ऐप अपडेट करें। 
 
WhatsApp के कुछ यूज़र्स को इसके लोकप्रिय फीचर ‘डार्क थीम’ (Dark Theme) में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। WhatsApp के एक यूज़र ने ट्वीट कर बताया था कि उसे डार्क थीम प्रयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर का कहना है कि ब्लैक बबल और टेक्स्ट नहीं नहीं दिख रहा है।
 
साथ ही स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करते हुए क्रैश की दिक्कत भी हो रही है। इस फीचर की सबसे बड़ी खूबी यह कि इसका प्रयोग करने से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी।
बताते चलें कि WhatsApp एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए Dark Mode फीचर मार्च में रोलआउट किया था।
 
डार्क मोड फीचर आने के बाद WhatsApp पर दिखने वाला व्हाइट बैकग्राउंड ब्लैक/ग्रे हो जाएगा, जबकि ब्लैक नजर आने वाला वर्ड व्हाइट हो जाएगा।
इस मोड से यूजर्स को यह सुविधा मिलती है कि रात में मोबाइल से आंखों पर प्रभाव नहीं पड़ता है। WhatsApp ने बताया कि वह चाहते थे कि यूजर्स ऐप के हर स्क्रीन पर ध्यान दे सकें।
 
व्हाट्‍सएप यूजर्स सेटिंग में जाकर डार्क मोड को ऑन कर सकते हैं। Android 9 या उससे पहले के वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स WhatsApp Setting > Chat > Theme पर जाकर ‘Dark Mode’ को चुनकर ये फीचर ऑन कर सकते हैं।

इसलिए ऐप में कलर और कुछ अलग डिजाइन का इस्तेमाल किया ताकि ज़रूरी जानकारी उभर कर दिखाई दे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख