रविंदर रैना नौशेरा से लड़ेंगे चुनाव, BJP ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की चौथी सूची

Webdunia
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (23:21 IST)
BJP releases 4th list for J&K polls  : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर चुनाव : कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, कर्रा को सेंट्रल शालटेंग से टिकट
पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक, लाल चौक से इंजीनियर ऐजाजा हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों - 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर - में होंगे। इसके बाद आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख