हिन्दी कविता : सूरज भैया

Webdunia
डॉ.प्रमोद सोनवानी "पुष्प"

नित्य सवेरे उठकर कहती,
राजू को उसकी मैया।
पूरब में देखो तो राजू,
आए हैं सूरज भैया ।
 
लो सूरज की किरण परी भी,
चहुं दिशा को हरषाई।
पानी में देखो सूरज की,
चमक रही है परछाई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख