मारुति के शुद्ध लाभ में ‍भारी गिरावट

शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (11:26 IST)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2008-09 में 1218.74 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1730.82 करोड़ रुपए से 29.58 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2008-09 में 21,453.86 करोड़ रुपए की कुल आय हुई जो वित्त वर्ष 2007-08 में 18773.27 करोड़ रुपए से 14.27 प्रतिशत अधिक है।

गत 31 मार्च को समाप्त अंतिम तिमाही में शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2007-08 की अंतिम तिमाही में 297.68 करोड़ रुपए से 18.32 प्रतिशत घटकर 243.13 करोड़ रुपए पर आ गया।

हालाँकि इस दौरान कुल आय 30.26 प्रतिशत बढ़कर 6538.34 करोड़ रुपए हो गई, जो वित्त वर्ष 2007-08 की आलोच्य अवधि में 5019.46 करोड़ रुपए थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें