नई दिल्ली। लंबे समय तक भावों में वृद्धि के बाद मंगलवार को आईओसीएल ने पेट्रोल-डीजल के भावों में हुई 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। रविवार को भी तेल कंपनियों ने कटौती की थी। सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ था।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल और डीजल के भावों में हुई 15-15 पैसे की कमी की गई है। रविवार को दोनों ईंधनों की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। आईओसीएल हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी करता है।
जानिए कि विभिन्न महानगरों में पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं-
*दिल्ली पेट्रोल 101.49 रुपए और डीजल 88.92 रुपए प्रति लीटर
*मुंबई पेट्रोल 107.52 रुपए और डीजल 96.48 रुपए प्रति लीटर
*चेन्नई पेट्रोल 99.20 रुपए और डीजल 93.52 रुपए प्रति लीटर
*कोलकाता पेट्रोल 101.82 रुपए और डीजल 91.98 रुपए प्रति लीटर
*नोएडा पेट्रोल 98.79 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर
*जयपुर पेट्रोल 108.42 रुपए और डीजल 98.06 रुपए प्रति लीटर
*भोपाल पेट्रोल 109.91 रुपए और डीजल 97.72 रुपए प्रति लीटर।