एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पेश किया Rupay Credit Card, वित्तीय जरूरतें होंगी पूरी

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2023 (16:53 IST)
Rupay Credit Card: जयपुर। निजी क्षेत्र के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने बिजनेस कैशबैक रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) पेश करने के लिए 'रुपे' (Rupay) के साथ साझेदारी की है। बैंक के यहां जारी बयान के अनुसार यह कार्ड खुद का कारोबार कर रहे ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनूठा समाधान है।
 
इसके अनुसार इस क्रेडिट कार्ड को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के सीईओ दिलीप अस्बे और बैंक के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल की उपस्थिति में पेश किया गया। बैंक का यह बिजनेस कैशबैक रूपे क्रेडिट कार्ड 2 प्रतिशत तक कैशबैक, 48 दिन के ब्याज मुक्त कर्ज और तत्काल ऋण जैसे फायदों की पेशकश करता है। साथ ही यह अग्नि बीमा, धोखाधड़ी और सेंधमारी कवरेज भी प्रदान करता है।
 
अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि बैंक लघु व सूक्ष्म (एमएसएमई) उद्यमों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख