जेवराती ग्राहकी से सोना चमका, चांदी लुढ़की

Webdunia
सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (16:44 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में पीली धातु के पांच माह के उच्चतम स्तर पर बने रहने के बीच वैवाहिक जेवराती ग्राहकी बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 145 रुपए चमककर एक माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,495 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच ऊंचे भाव पर औद्योगिक मांग घटने से चांदी 350 रुपए फिसलकर 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 1,248.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर चढ़कर 1,254.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में रोजगार के आंकड़े उम्मीद से कमतर रहने के कारण दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर रहा। इससे निवेशकों का रुझान पीली धातु में बना रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर हालांकि 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 14.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख