नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से त्योहारी मांग आने और वैश्विक स्तर पर तेजी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए चढ़कर 30 हजार 620 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी की 100 रुपए की बढ़त के साथ 40 हजार 700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार तीसरे कारोबारी दिवस पर बढ़े हैं और डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि दिवाली तक इनमें और तेजी की उम्मीद है।
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 4.90 डॉलर चमककर 1,281.45 प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1,283.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उत्तर कोरिया को लेकर भू-राजनैतिक तनाव बढ़ने से निवेशकों ने शेयर बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित धातु सोने का रुख किया है। इन खबरों के बाद कि उत्तर कोरिया एक और मिसाइल परीक्षण की तैयारी में है दुनिया भर में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर चमककर 16.90 डॉलर प्रति औंस रही। (वार्ता)